पोरवाल जागृति (समाचार पत्र)मन्दसौर द्वारा संपूर्ण जागड़ा पोरवाल समाज की पारिवारिक जानकारी को लेकर ये एप्लिकेशन बनाई गई है।जिसमे भारत के किसी भी शहर गाँव मे निवासरत पोरवाल बन्धु अपनी पारिवारिक जानकारी भर सकेगा।समय की मांग और डिजिटल इंडिया को दृष्टि गत रखते हुवे इस एप्लिकेशन के माध्यम से सम्पूर्ण जागड़ा पोरवाल समाज की पारिवारिक जानकारी फोटो सहित आसान तरीके से उपलब्ध हो सकेगी।उक्त एप्लिकेशन का निर्माण विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत पोरवाल समाज के बन्धुओ को एक प्लेटफार्म पर संम्पूर्ण जानकारी मिल सके इस उद्देश्य से बनाई गई है जिसमे केवल जागड़ा पोरवाल समाज के परिवार की जानकारी ही सम्मिलित की जायेगी,एप्लिकेशन से संबधित सम्पूर्ण अधिकार डायरेक्टर दिलीप सेठिया के पास रहेंगे।